Tuesday, 3 May 2022

वैश्य समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी

गोपाल कृष्ण अग्रवाल, 


उत्तर  प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों को लेकर वैश्य समाज ने अपनी राजनैतिक भागीदारी एक मीटिंग आयोजित की। जिसमें गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के वैश्य समाज के नगर पार्षदनगर पंचायत अध्यक्ष और निकाय अध्यक्षों ने भागीदारी की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल कार्यक्रम मुख्य अथिति रहे।

कार्यक्रम में आए सभी वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मांग थी कि आगामी निकाय चुनावों में वैश्य समाज को हितों को ध्यान में रखा जाए तथा भाजपा से निकाय चुनावों में वैश्य समाज के जुड़े लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए। वैश्य समाज के लोगों को राजनैतिक दलों पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगायाऔर कहा कि उन्हें केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि पूरा समाज राजनैतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देता है। गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर दोनों जिलों में वैश्य समाज की राजनैतिक प्रतिनिधित्व नगण्य है। केवल बुलंदशहर में ही मेयर वैश्य समाज के हैं। जबकि दोनों जिलों में चुनाव से निर्वाचित होने वाले पार्षदों की सख्या में संतोषजनक नहीं है। भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल मांग करते हुए वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह समाज की इस मांग से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अवगत कराएं।

 

वहीं कार्यक्रम के मुख्यअथिति भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भाजपा वैश्य समाज की महत्वता को पहचानती है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज अपनी सामाजिक भागीदारी को बहुत अच्छे से निर्वहन कर रहा है परन्तु राजनैतिक भागीदारी के लिए राजनैतिक पहचान भी जरूरी है। इसलिए वैश्य समाज अगर अपनी राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है तो राजनीति में आना होगा और समाज से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में जो बातें लाई गई हैं मैं उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक जरूर पहुंचाउंगा।

इस अवसर पर वैश्य समाज के खुर्जा से दो सभासद और पूर्व चैयरमैनसिकंद्राबाद से एक सभासद और एक पूर्व चैयरमैन प्रत्याशीगुलावठी से सभासद और पूर्व चैयरमैन प्रत्याशीदादरी से एक सभासद और पूर्व सभासदजेवर से दो पूर्व सभासद एवं पूर्व चैयरमैन,जहांगीरपुर से एक सभासद रबूपुरा से एक पूर्व सभासदककोड़ सभासद और दनकौर से सभासदबुलंदशहर से सभासद स्याना से सभासद बुगरासी से सभासद ने कार्यक्रम में शिरकत की।

वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में रवि जिंदलजिला उपाध्यक्ष भाजपामोनू गर्गजिला उपाध्यक्ष भाजयुमोजगमोहन गर्गनवीन कुमार गुप्ताडीके मित्तल अंशुल अग्रवाल विष्णू ऐरन,  उमेश तायल रिषभ अग्रवालमुके मुकेश सिंघलसंभ्रान्त कृष्ण आदि उपस्थित रहे।